Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ करने के लिए पटना स्थित दफ्तर में बुलाया है। हालाँकि तेजस्वी यादव भी राबड़ी देवी स्थित आवास से होकर पूछताछ के लिए पटना रवाना हो गए हैं। बीते सोमवार के दिन ED ने लालू प्रसाद यादव को भी समन भेजा था। सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक लालू प्रसाद और ED के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चला था। करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने लालू प्रसाद को वापस छोड़ा।
https://youtu.be/Te_YoMnl2ng?si=sX8HcpCgDyQEGmB5
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। वहीं आज तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ पटना स्थित दफ्तर पहुंच गयें हैं। वहीं ED की पूछताछ पर आरजेडी विधायकों का कहना है कि, हमने प्रधानमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का नाम इंडिया अलायंस को भेजा था, लेकिन नीतीश कुमार ED की पूछताछ के डर से बीजेपी में शामिल हो गयें अब कोई भी अभिवावक अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा नहीं उसे भी लोग पल्टूराम से पुकारेंगे।