Sandeep Reddy Vanga on Kiran Rao: अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल को निर्देशित किया है। एनिमल के रिलीज होने के बाद ही दर्शकों की भीड़ सिनेमा घरों में उमड़ पड़ी थी। इस फिल्म को फैंस के धमाकेदार रिव्यू मिलने के साथ ही भारी आलोचनाओं का भी समाना करना पड़ा था, इसका मुख्य कारण फिल्म की कहानी है जो एक पिता और बेटे के इर्द गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है इसी के साथ हीरो का पत्नी के साथ शोषण है जो विलेन को प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ें: जिन्दा हैं पूनम पांडे, सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया था मरने का ढोंग

आपको बता दें कि, नवंबर 2023 में किरण राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली कबीर सिंह जैसी फिल्में स्टॉकिंग (पीछा करना) को बढ़ावा देती हैं। इससे समाज में गलत मैसेज जाता है। जिसके बाद हाल ही में एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपने एक इंटरव्यू में फिल्म पर मिली आलोचनाओं पर बात की, उन्होंने अपने इंटरव्यू में आमीर खान की पूर्व पत्नी किरण राव का बगैर नाम लिए ही निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एक दिन मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी का इंटरव्यू दिखया जिसमे वे कहती हैं कि, बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्मे मिसोजिनी और लोगों का पीछा करना जैसी चीजों को प्रमोट करती हैं। मुझे लगता है कि वो पीछा करने और अप्रोच करने के बीच के फर्क को नहीं समझते हैं। इसके बाद संदीप वांगा आमिर की फिल्म ‘दिल’ पर तंज कसते हुए कहते हैं, जाओ पहले अपने पति से पूछो ‘खम्भे जैसी कड़ी है’ का मतलब क्या है। अगर आपको दिल फिल्म की कहानी याद हो तो उसमे हीरो (आमिर खान) के किरदार ने हीरोइन (माधुरी दीक्षित) का पहले रेप करता है, फिर बाद में उन दोनों में प्यार हो जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि, आसपास देखने से पहले वो लोग मुझपर वार क्यों करते हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *