Weather : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाके इस वक्त तेज हवाओं की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : 11 साल की बच्ची का गला दबाकर महिला ने लिया पुरानी रंजिश का बदला
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, आजमगढ़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, और आसपास इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।