Weather : यूपी में गलन से राहत मिलने लगी है, लेकिन तेज हवाओं के कारण ठिठुरन का जारी है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार के दिन की शुरुआत धुंध और बादलों के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि इसके बाद मौसम खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today BCCI will announce Team for next three test matches. Will virat make his comeback?

आपको बतादें, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई। वैज्ञानिकों के मुताबिक आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बादल छाये रह सकते हैं। वहीं, आगामी 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *