Uttar Pradesh: यूपी के विधानसभा में इन दिनों जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, अखिलेश यादव के अभिभाषण खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा कि, लोकसभा सपा प्रत्याशियों में चच्चू का नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें: DDU के प्रोफ़ेसर की छात्रा से घिनौनी मांग, तुम मुझे खुश कर दो मैं तुम्हें……
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशियों के नाम भेज दिए गए हैं। जिसमे शिवपाल यादव का नाम नहीं है जिसपर CM योगी ने अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, मेरे एक साथी ने बताया है कि, इनके पीडीए का पूरा नाम परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों में सपा परिवार के तीन लोगों के नाम भेजे गए हैं, लेकिन चच्चू का नाम नहीं है, आगे बढ़ते हुए CM योगी ने कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि, राम मंदिर के ऐतिहासिक घटना पर सपा नेता मौजूद नहीं थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने भी योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि, आप उस ऐतिहासिक घटना पर कहाँ थे आप तो कैमरे में दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे थे।