Alert : अगर आप भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो हो जाएं सावधान! आपके लिए एक बड़ी और परेशान करने वाली खबर आई है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ESET से मिली जानकारी के मुताबिक, आपके एंड्रॉयड फोन में मैलवेयर हो सकता है। एजेंसी का कहना है कि, ऐसे 6 एंड्रॉयड एप्स की पहचान की गई है जो कि पिछले दो साल से गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और इन एप्स मे मैलवेयर है।
यह भी पढ़ें : इस वजह से शादी के12 साल बाद अलग हुए Esha Deol और Bharat Takhtani
साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुल 12 एप्स में एक मैलवेयर है जिसका नाम VajraSpy है। 6 एप्स को गूगल प्ले-स्टोर से डिलीट कर दिया गया है, लेकिन छह एप अभी भी प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं। जिनमे, Let’s Chat, Quick Chat, Privee Talk, Chit Chat, Rafaqat और MeetMe शामिल है। यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी एप है तो उसे तुरंत डिलीट करें। क्योंकि यह मैलवेयर आपके फोन में मौजूद सभी जानकारी को हैकर्स तक पहुंचा सकता है और साथ ही आपका पूरा अकाउंट भी खाली कर सकता है।