LIC SHARE PRICE: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation के शेयर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज 8 फरवरी को भी LIC के शेयरो में तिमाही नतीजों के पहले 9 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखी गयी। आज शेयर का भाव 5.86 फीसदी के साथ बढ़ते हुए 1106.25 रुपये पर बंद हुआ। और इसी तेजी के साथ कंपनी के मार्केट कैप ने 7 लाख करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें; तो 12 फरवरी को NDA में शामिल हो जायेंगे Jayant Chaudhry…OP Rajbhar ने दिए संकेत

LIC की बोर्ड मीटिंग आज शाम को होने वाली है जिसमे तिमाही नतीजों के साथ साथ अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जायेगा। सबसे अधिक मार्किट कैप वाली कम्पनी LIC है और इसके बाद SBI का नम्बर आता है जिसका मार्केट कैप 6.33 करोड़ रुपये है। LIC के शेयर ने 2 फरवरी को अपने आईपीओ प्राइस 949 को पार कर लिया था। पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी बढ़ चुका है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *