UP: लोकसभा चुनाव करीब आते देख राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने विरोधी खेमे के नेताओं को भी तोडना शुरू कर दिया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार टीटू के भी सैफई में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर बसपा को कड़ा झटका दिया है.

यह भी पढ़ें : गऊ हत्या बंद होते ही सतयुग की लहर पूरे विश्व में दिखाई पड़ने लगेगी: उमाकांत जी महाराज

मिली जानकारी के मुताबिक, कल बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार टीटू सपा में शामिल हो गए. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुकेश कुमार टीटू को सपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. वहीँ जब बसपा के नेताओं को इस बात की भनक हुई तो उन्होंंने मुकेश कुमार टीटू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया, और जिलाध्यक्ष की कमान ब्रजेश कुमार वरुण को सौंपी है. मुकेश यादव टीटू ने कहा कि बसपा में सही ढंग से काम नहीं हो रहा था. मैंने सपा की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल होने का फैसला लिया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *