Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुख अब्दुल्ला ने एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने साफ़ कर दिया है कि, चाहे जम्मू कश्मीर का विधानसभा चुनाव हो या फिर केंद्र में लोकसभा का चुनाव, अब उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी । फिलहाल नेशनल कॉन्फ्रेंस किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है।
यह भी पढ़ें: कठपुतली सुना था…बतपुतली पहली बार देख रहे, Akhilesh Yadav ने Mohan Yadav पर कसा तंज
कुछ समय पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की ख़बरें खूब सुर्खियों में थी , लेकिन अब पार्टी के चीफ फारुख अब्दुल्ला ने खुद इन अटकलों को साफ़ कर दिया है कि,अब उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा का चुनाव भी अकेले ही लड़ेगी। जब फारुख अब्दुल्ला से एनडीए में शामिल होने का सवाल किया गया तो, उन्हेने कहा कि, हम भविष्य में एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं को टाल नहीं सकतें। वहीं अगर मुझे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिलता है तो मैं जरूर उनसे मिलना चाहूंगा। वहीं इंडिया अलायंस में ना शामिल होने की वजह बताते हुए कहा कि, महागठबंधन के साथ सीट शेयरिंग की बात नहीं बन पा रही थी। इसलिए अब हम लोग अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।