UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। यहां से रायबरेली होते हुए 20 को लखनऊ आएगी। 21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपुर के रास्ते 22 को झांसी पहुंचेगी। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई सपा नेता भी शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ Farooq Abdullah ने भी दिए NDA में शामिल होने के संकेत 

आपको बतादें, आज चंदौली के नौबतपुर से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी। वहीँ कल यात्रा वाराणसी पहुंचेगी जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित तमाम नेता वाराणसी में देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे। यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न वर्ग के लोगों से संवाद करने के साथ ही कई जनसभाएं भी करेंगे। लखनऊ में यात्रा के प्रबंधन को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश केसह प्रभारी धीरज गुर्जर ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व मंत्री नकुल दुबे, शरद मिश्रा, मुकेश सिंह चौहान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव पांडेय, अनामिका यादव, अर्चना राठौर, ममता चौधरी आदि मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक डाॅ. पल्लवी पटेल वाराणसी में ही यात्रा में शामिल हों सकती हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *