UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद सपा ने आरके चौधरी को मोहनलालगंज सीट से प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : 19 साल की उम्र में Dangal फेम Suhani Bhatnagar का हुआ निधन

बता दें कि, आरके चौधरी ने अपना राजनीतिक करियर बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था और वह बसपा के संस्थापक सदस्य भी थे. इस सीट पर बीजेपी के कौशल किशौर पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं. अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मालूम हो कि, चौधरी मोहनलालगंज सीट पर पिछले तीन चुनावों से लड़ रहे हैं, हालांकि उन्हें जीत एक भी बार नहीं मिली है. अब देखना ये होगा की कौन किसे मात देकर अपनी पार्टी को जीत के करीब ले जाता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *