Acharya Vidyasagar Maharaj: विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि संत आचार्य विद्यासागर महाराज तीन दिन के उपवास के बाद आज ब्रह्मलीन हो गए हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, संत आचार्य विद्यासागर महाराज शनिवार देर रात ब्रह्मलीन हो गए। जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थें। उन्होंने डोंगरगढ़ की चंद्रगिरी में अंतिम सांस ली। महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *