Guruwar Ke Upay: धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान का दिन माना जाता है. इस दिन विष्णु जी का व्रत रखने से और उनका पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. जो भी भक्त गुरुवार (Lord Vishnu) के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कथा को पढ़ते हैं. उन पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है. विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है.

गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)
ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें.
स्नान के समय ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप भी करें.
गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें.
इसके साथ ही साथ नहाते वक्त “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप जरूर जाप करें.
गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती.
स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें.
स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं.
भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें.
अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें.
मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं. इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें.
इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें.
इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है.
गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न हीं किसी से उधार लें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *