Rahul on Aishwarya: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ऐश्वर्या राय को लेकर अभद्र टिप्पणी करते जा रहे हैं. पहले वाराणसी में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट किया था और अब अमेठी की जनसभा में भी ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के ऊपर राहुल अभद्र टिप्पणी करने से नहीं चूके। राहुल की इस हरकत पर न सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि अमिताभ के भी फैंस राहुल गांधी से नाराज दिखाई दे रहे हैं और राहुल से ज्यादा फैंस जया बच्चन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं और भाजपा के खिलाफ भी मुखर रूप से बोलती नजर आती हैं लेकिन राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर वे अभी तक चुप हैं. फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या लोकसभा चुनाव परिवार की इज्जत से बढ़कर हो गया.
What happens when #RahulGandhi realises that Aishwarya Rai & Amitabh Bachhan can pull more crowd than him in Amethi. pic.twitter.com/NhgTgKypRN
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) February 20, 2024
राहुल गांधी ने पहले वाराणसी में और आज अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राममन्दिर का मुद्दा छेड़ा कि, भाजपा वाले और मीडिया वाले कभी किसानों की समस्या को नहीं दिखाएंगे, वो ऐश्वर्या राय को दिखाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि,”एकतरफ ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेगी और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते हुए निकलेंगे”. राहुल गाँधी का यह वक्तव्य एक राजनेता की हैसियत से बिलकुल भी उचित नहीं है. राहुल गांधी की लड़ाई नरेंद्र मोदी से है और वे उनपे मर्यादित रूप से कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन ऐश्वर्या का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और न ही वे राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा थीं. ऐश्वर्या के तमाम फैंस अब राहुल के साथ साथ जया बच्चन पर भी सवाल उठा रहे हैं कि अगर यही शब्द किसी भाजपा नेता ने कहे होते तो जया बच्चन आग बबूला हो जातीं लेकिन राहुल के खिलाफ एक भी शब्द नहीं, आखिर क्यों? क्या चुनाव जीतना परिवार की प्रतिष्ठा से बढ़कर हो गया है. राहुल गांधी ने ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन पर ऐसी अनर्गल टिप्पणी करके निश्चित रूप से खुद के साथ साथ कांग्रेस को भी संकट में डाल दिया है. भारतीय जनता पार्टी को इसका सीधा फायदा पहुंच सकता है.