UP Weather: उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम कई इलाकों में हुई बारिश के बाद से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर निष्क्रिय होने के चलते बृहस्पतिवार से प्रदेश का मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ ही कई जगहों पर मौसम शुष्क रहने का आसार है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन पांच राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार
विशेषज्ञों के मुताबिक, बृहस्पतिवार से प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। आज अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, सोनभद्र व आसपास इलाकों में ओले गिरने के आसार हैं।