Stock : पिछले दिनों मिली लगातार बढ़त के बाद आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी से नीचे लुढ़क गया। शेयर बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 434.31 अंक टूटकर 72,623 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 141.91 अंकों की गिरावट के साथ 22.055 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Food For Old People: बुजुर्गों को खिलाएं ये स्वादिष्ट पकवान, मन हो जाएगा खुश
आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस, आईटी, एनर्जी, फार्मा, मीडिया, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 तेजी के साथ और 16 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 34 गिरकर बंद हुए।