Condom Politics In Andhra Pradesh: चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए राकनीतिक पार्टियां सभी तरह के पैंतरे अपनाती है. कई बार वोट बैंक तैयार करने के लिए शराब पैसे बांटे जाने की जानकारी भी सामने आती है. लेकिन इस बार आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले पैसे या शराब नहीं बल्कि पार्टी का चुनाव चिन्ह बनवाकर कंडोम बांटे जा रहे हैं.
Condoms are being used as a campaign tool by political parties in Andhra Pradesh ahead of the Lok Sabha elections. The ruling YSR Congress Party and opposition Telugu Desam Party are distributing condom packets with their party symbols printed on them. pic.twitter.com/EA7vPvwpF8
— The Source Insight (@DSourceInsight) February 22, 2024
इन दो पार्टियों पर लगा आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से कंडोम बांटे जा रहे हैं जिन पर उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न छपा हुआ है. बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी कंडोम बांट रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर सवाल उठाए हैं. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है.