लखनऊ। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही मोहनलालगंज में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस सक्रिय हो गये है। शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिसेंडी कस्बे सहित आस-पास के गांवो मे अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर- पोस्टर हटवाये।
यह भी पढ़ें: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की चाकू घोंपकर हत्या
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दी है।इसके साथ ही मोहनलालगंज में तैनात प्रशासनिक अफसर पूरी सक्रियता से आचार संहिता का पालन कराने में जुट गए। शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने एस एस आई रमेश चन्द्र सहित पुलिस टीम के साथ सिसेंडी कस्बा सहित आस-पास के गांवो में सार्वजनिक स्थानों पर चौराहों व सरकारी भवनों आदि पर लगाए गए पोस्टर,बैनर, होर्डिंग हटवाए। प्रभारी निरीक्षक ने प्रत्याशियों को आचांर सहिता का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी।वही देर शाम एसीपी दिलीप कुमार सिहं के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने मोहनलालगंज कस्बे में पैदल गश्त करने के साथ ही प्रमुख चौराहो पर मास्क चेकिगं अभियान चलाकर मास्क ना लगाने वालो के चालान भी काटे।https://gknewslive.com