लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने से खाकी के करिंदे बाज नही आ रहे,दक्षिणी जोन के नगराम थाने में तैनात एक दारोगा बीते शुक्रवार को खाकी की गरिमा भूल बैठे और दबंगो के इशारे पर अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे तीन दलित भाईयो को थाने के कमरे में बंद करके बेल्टो से जमकर पीटा। दलित भाईयों का आरोप है दारोगा के आगे हाथ जोड़कर रहम की भीख मगांते रहे। लेकिन खाकी के नशे में चूर दारोगा का दिल नही पसीजा। पीड़ित ने शनिवार को पूरे मामले की मोहनलालगंज एसीपी से लिखित शिकायत कर दारोगा के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। वहीं दरोगा के रवैये को लेकर क्षेत्रीय लोगो में भी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज पुलिस ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर हटवायें
नगराम के समेसी मजरा कंचनखेडा निवासी सुन्दर लाल ने मोहनलालगंज एसीपी दिलीप कुमार सिहं से लिखित शिकायत करते हुये बताया गांव में एक धार्मिक स्थल की दीवार से सटी उनकी भूमिधरी जमीन हैं। जिस पर वह शुक्रवार की सुबह निर्माण करा रहे थे। तभी गाँव के ही अयात, इन्तियाज, इस्तियाक, फैजू व कलीम आ धमके ओर निर्माण कार्य रूकवाकर विवाद करते हुये जमीन को अपनी बताने लगे। जब उसने विरोध किया तो चारो ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस को जमीन के अभिलेख दिखाते हुये निर्माण कराये जाने की बात कही तो पुलिसकर्मियों एक ना सुनी और उसे व उसके चचेरे भाईयो ओम प्रकाश व विशम्भर को जबरन पुलिस जीप में बिठाकर थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया। जहां मौजूद दारोगा गजे सिहं ने एक कमरे में बंदकर तीनो भाईयो बेल्टो से जमकर पीटने के बाद जमीन के आस-पास दिखाई ना देने की बात कहकर छोड़ा। पीड़ित सुंदरलाल का आरोप है, जब उन्होने दारोगा की करतूतो की शिकायत इस्पेक्टंर मो०अशरफ से की तो,वो भी उल्टे उन्ही पर भड़क पड़े ओर जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित सुंदरलाल ने एसीपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दबंगो के प्रभाव में आकर पिटाई करने वाले दारोगा के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। मोहनलालगंज एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने बताया पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पूरे मामले में जांच के निर्देश दिये गये है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।https://gknewslive.com