Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले जहां एक ओर महागठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा था लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पूरा होने तक ये इंडिया महागठबंधन वापस से संगठित होता नजर आ रहा है. जहां एक और दिल्ली में प[हले आप कांग्रेस को बस 1 ही सीट ऑफर कर रही थी तो वही अब लगभग 4-3 के फॉर्मूले पर बात बन चुकी है. हालांकि अभी भी कांग्रेस आप से 1 सीट अधिक चाहती है लेकिन उसपर भी निर्णय जल्द ही आ जायेगा. उधर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर सपा से मान गयी है और अब राहुल गांधी का बंगाल से ममता दीदी को मनाना बाकी रह गया है जिन्होंने मायावती की तरह ही यह चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था.
इसे भी पढ़ें: किसी ने की ARTICLE370 फिल्म की तारीफ तो किसी को लगा प्रोपोगैंडा
सूत्रों से जो खबर आ रही है उसके अनुसार कांग्रेस और टीएमसी के बीच भी सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार हो गया है. इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस बंगाल में सिर्फ 5 सीटे ही चाहती है और बदले में टीएमसी मेघालय में एक और असम में 2 सीट लेगी. सूत्रों के अनुसार बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस को 2 से अधिक सीटे देने को तैयार नहीं हैं और कांग्रेस टीएमसी को मेघालय में एक भी सीट देना नहीं चाहती. लेकिन जयराम नरेश ने अब स्पष्ट कर दिया है कि ममता बनर्जी से अभी गठबंधन के दरवाजे खुले हुए हैं. कुछ मामलों में बात फंस रही है लेकिन बात बन जाएगी.