Kaushambi Blast: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज बड़ा ब्लास्ट हो गया है, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि जख्मी आठ मजदूरों को रेस्क्यू करके बाहर निकला गया है. घायलों की स्थिति नाजुक बानी हुई है, एंबूलेंस की मदद से उनको अस्पताल भेजवाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विस्फोट की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. ये भयंकर विस्फोट कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में हुआ है.
रेस्क्यू आपरेशन जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कौशांबी जनपद में विस्फोट इतना भयंकर हुआ है विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के बाद आग लग गई. पांच मजदूरों की मौत हो गई और फैक्ट्री से अब तक 10 लोगों के रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. सभी की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. करीब 8 लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुए हुए हैं.