Rajyasabha Chunav: आज राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अखिलेश यादव को तीसरी सीट को जिताने के लिए अपने विधायकों से समर्थन चाहिए था लेकिन क्रॉस वोटिंग का लगातार डर सता रहा था और यही हुआ. सूत्रों के अनुसार सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी और भाजपा के संजय सेठ को समर्थन कर दिया. समाजवादी पार्टी को निश्चित रूप से यह बड़ा झटका लगा है, लेकिन अखिलेश यादव ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, राज्यसभा की यह तीसरी सीट असल में सभी समाजवादियों के लिए एक परीक्षा थी कि, कौन सही मायने में पीडीए के साथ है कौन नहीं और अब सब कुछ साफ़ हो गया है.
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
मीडिया से बात करते हुए भी अखिलेश यादव भाजपा के साथ साथ अपने धोखेबाज विधायकों पर जमकर बरसे. अखिलेश ने कहा कि, हर एक में साहस नहीं होता है कि सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाये, सरकार के खिलाफ खड़े होने में साहस चाहिए और दबाव तो हर एक पर बनाया जाता है. यह बात कौन नहीं जानता है कि भारतीय जनता पार्टी जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनायेगी. चंडीगढ़ के चुनाव में भी किस तरह से बेईमानी की गयी. बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो उसे भी किस तरह से बिगाड़ा गया. अगर cctv न होता और बैलेट से वोट न पड़ा होता तो शायद इस तरह से भाजपा को बदनाम होते कोई देख न पाता. जहां तक यूपी का सवाल है, भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में सब कुछ किया है वोट पाने के लिए और जो लोग गए हैं, उनमे साहस नहीं रहा होगा सरकार के खिलाफ खड़ा होने में और इन पर कार्रवाई निश्चित होगी क्योंकि पार्टी के जितने भी अन्य साथी हैं, उनका मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिये.