Urinary Tract Infection Remedies: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसमें से urine infection बहुत आम बात है. पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से ये दिक्कत बहुत जल्दी हो जाती है. जब आपको यूरिन इन्फेक्शन होता है तो सबसे पहले आपको पेशाब करते समय जलन महसूस होती है. बार-बार पेशाब जाने का मन करता है और जब करने जाते हैं तो खुलकर पेशाब नहीं आती है. तो ये सारे लक्षण यूरिन में संक्रमण का इशारा करते हैं.

Urine Infection के लक्षण…
1-बार-बार यूरिन आना
2-यूरिन कम आना
3-यूरिन करते समय जलन होना
4-बुखार आना
5-वोमिटिंग महस

इन घरेलू उपायों से आपको मिल सकती है निजात…

फलों का सेवन

खट्टे फलों का ज्यादा सेवन करें, जैसे- संतरे, मौसमी फल आदि खाएं. इससे शरीर में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं.

चावल का पानी

अगर आधा गिलास चावल के पानी में 1 स्पून चीनी मिलाकर पीते हैं, तो पेशाब करने के समय होने वाली जलन से राहत मिलती है.

आंवले का इस्तेमाल

एक चम्मच आंवले के पाउडर में 1 से 2 इलायची लेकर पीसकर मिलाएं और पानी के साथ सेवन करें. आंवला यूरिन संक्रमण के उपचार में हेल्प करता है.

दही का इस्तेमाल

यूरिन इन्फेक्शन में छाछ या दही खाने से लाभ मिलता है. ये शरीर में मौजूद नुकसान करने वाले बैक्टीरिया को बाहर कर देते हैं.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *