Patanjali Shares Goes Down: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को पतंजलि के फूड्स शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। पतंजलि फूड्स के शेयर 3.91 फीसदी गिरकर 1,556.80 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए. स्टॉक की कीमत में आज की गिरावट,सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि आयुर्वेद को अपनी पारंपरिक आयुर्वेदिक दवाओं के विज्ञापन प्रकाशित करने से रोकने के बाद आई. ये ऐसे विज्ञापन थे जिसमे कुछ बीमारियों को जड़ से ठीक करने का दावा किया जा रहा था. पतंजलि फूड्स (जिसे पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था) पतंजलि आयुर्वेद का एक हिस्सा है, जिसकी सह-स्थापना योगगुरु बाबा रामदेव ने की थी.
इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav को CBI का Notice, पूछताछ के लिए कल बुलाया, जानें- पूरा मामला
दरअसल पतंजलि का असल विवाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ है.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पतंजलि पर यह आरोप लगाया था कि पतंजलि अपने भ्रामक विज्ञापनों के द्वारा लोगों में यह भ्रम पैदा कर रही है कि सभी ऐलोपैथिक दवाएं बीमारियों को जड़ से ठीक नहीं करतीं जबकि पतंजलि शत प्रतिशत तरीके से बीमारियों को ठीक कर रही है.