Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को अवैध माइनिंग केस में CBI की ओर से नोटिस देकर 29 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश को 160 CRPC में समन भेजकर बतौर गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है। 2012 से 2016 के बीच अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब का ये अवैध खनन का मामला है।
यह भी पढ़ें : Holi 2024: इस आसान सी रेसिपी से होली के लिए तैयार करें Sabudana papad
अखिलेश यादव को जारी नोटिस में कहा गया है कि, मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए आपको CBI के समक्ष उपस्थित होना होगा। आपको बतादें, 28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। जिसमें डीएम हमीरपुर, जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 384, 420, 511 मामला दर्ज किया था। माइनिंग लैंड की फ़्रेश लीज, रिन्यू करने के मामले की सीबीआई अभी जांच कर रही है, इसी सम्बन्ध में अखिलेश को 29 फरवरी को सीबीआई ने सीआरपीसी 160 के तहत गवाह के तौर पर बुलाया है।