लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसके चलते प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज होने के साथ ही दल बदलने की राजनीति भी अपने चरम पर है। कई सांसद, विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टी का हाथ छोड़ कर NDA का दामन थाम लिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भी पार्टी में शामिल हुए काफी समय बीत चुका है। लेकिन, अभी तक उन्हें वो नहीं मिला जिसके लिए उन्होंने सपा का साथ छोड़ा था।

यह भी पढ़ें : Weather: UP में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार 

आपको बतादें, राजभर को एनडीए में शामिल हुए कई महीने गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक यूपी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। जिसे लेकर वे काफी हताश हैं। वह सार्वजनिक तौर पर भी कई बार अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं, इसके बाद भी प्रदेश सरकार ने उनकी कोई सुनवसाई नहीं की। जिसके बाद अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है। राजभर ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि, अगर राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि, इतिहास में दर्ज है कि होली के दिन ही भर जाति का राजपाट छीना गया था इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता..तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा। राजभर ने आगे अपने अंदाज में कहा कि, ‘बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *