Anant Ambani Radhika’s Pre-Wedding: फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी जल्द होने वाली है। आज 1 मार्च से जामनगर में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलेंगे। कार्यक्रम में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं।
Sneak peek of Rihanna’s stage for her performance in India this weekend
pic.twitter.com/UHHgoiBkmU
— FentyStats (@FentyStats) February 29, 2024
फेमस पॉप सिंगर रिहाना भी 29 फरवरी को जामनगर पहुंच चुकी थी। अब सोशल मीडिया में उनकी रिहर्सल के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना कल ही अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट में नज़र आई थी। भारत में भी रिहाना के बहुत फैंस हैं। ऐसे में फैंस वायरल वीडियो देखकर बहुत खुश हो रहे हैं।
डायमंड्स गाने पर रिहाना कर रही हैं रिहर्सल
वायरल वीडियो में रिहाना अपनी टीम के साथ डायमंड्स गाने पर रिहर्सल कर रही हैं। रिहाना की रिहर्सल के एक से ज्यादा वीडियो वायरल हुए हैं। दूसरे वीडियो में वो ‘All Of The Lights’ सॉन्ग गाती दिख रही हैं। ये वीडियो किसने बनाया है, इस बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन आसपास चिल्लाने की आवाजें आ रही है। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि रिहाना के गाने को इंडियन फैंस बहुत एंजॉय कर रहे हैं।