लखनऊ। निगोहा के काटा करौदी गांव में मगंलवार एक किसान के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी,देखते ही आग ने किसान के खेत में खड़ी दो बीघे गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। २ सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआवजा दिलाये जाने के लिये रिपोट बनाकर एसडीएम को सौपी है। निगोहा के कांटा करौदी गांव में शंकरा देवी की दो बीघे कृषि योग्य भूमि है। जिसमें उसने गेहूं की फसल लगा रखी थी। जो पक कर तैयार थी ओर कुछ ही दिनो में फसल को काटना था,लेकिन मगंलवार को संदिग्धं परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में आकर पूरी फसल जलकर राख हो गयी। अगल-बगल के किसानो ने निजी संसाधनो से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने मुआवजा दिलाये जाने के लिये रिपोट बनाकर एसडीएम को सौपी है।https://gknewslive.com