Modi Ka Parviar Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 में अब बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की एक रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और परिवारवाद के मुद्दे को लेकर तंज कसा था। जिसके बाद तेलंगाना के अदीलाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी कहते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है लेकिन पूरा देश मेरा परिवार है। इसके बाद भाजपा के नेताओं ने लालू पर पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 10 मुकदमों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
आपको बतादें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदलते हुए सभी ने अपने नाम के आगे ‘Modi Ka Parivar’ लिख लिया है। जिसके बाद देखते ही देखते Modi Ka Parivar सोशल मीडिया साईट एक्स पर ट्रेंड होने लगा। भाजपा नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के तमाम चाहने वालों ने भी अपने नाम के आगे Modi Ka Parivar लिखकर पीएम मोदी का समर्थन किया है।