Sensex: भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए। हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन अंत में बाजार बढ़त के बंद होने में कामियाब रहा। आज कारोबार के दौरान बाजार में ऊर्जा और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 71 अंकों की बढ़त के साथ 73,879 और निफ्टी 20 अंकों के उछाल के साथ 22,400 अंकों पर क्लोज हुआ है।

यह भी पढ़ें : Health Tips: इस लाइफस्टाइल को करते हैं फॉलो, तो हो जाइए सावधान! हो सकती है गंभीर बीमारी 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर्स रहे। इसके साथ ही, सरकारी बैंकों, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटीज, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि मेटल्स, मीडिया, आईटी और ऑटो स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी और 16 गिरावट जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी और 26 गिरकर क्लोज हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *