UP Police Paper Leak : उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में योगी सरकार ने आज यानि मंगलवार को एक और बड़ा एक्शन लिया है। योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया है, उनकी जगह पर अब राजीव कृष्ण को डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
लखनऊ : पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में भर्ती बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा हटाई गईं, राजीव कृष्ण नए भर्ती बोर्ड अध्यक्ष…#मोदी_का_असली_परिवार #रेणुकामिश्रा #UPPRBPaperLeak #UPPRB #UPPoliceINewsbharti pic.twitter.com/hGwilM4uxM
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) March 5, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा सिपाही पदों के लिए गुजरे महीने में 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवायी गई थी, जिसके बाद कई जगहों पर पेपर लीक होने के बात सामने आयी थी, जांच के बाद योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही योगी सरकार ने अगले 6 महीनों में दोबारा परीक्षा करवाने की भी बात कही है।