UP : महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मार्ग की सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रियों के आवागमन के मार्गों, संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें : 7 व 8 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगा उमाकांत जी महाराज का सतसंग व नामदान कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक, जारी आदेश में सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि कार्यक्रम के आयोजकों, शांति समितियों, शिविर प्रबंधकों आदि के साथ संवाद बनाने के साथ ही, जलाभिषेक वाले धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रबंध करने और एंटी सेबोटॉज चेकिंग के अलावा क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयार रखने को कहा गया है। जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि, रात में कांवड़ यात्रियों के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का चिह्नीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन कराया जाए। साथ ही, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *