Bihar : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बाकी है। इस बीच ED के अपनी कार्रवाई भी काफी तेज कर दी है। कल राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर सुबह से लेकर रात तक हुई छापेमारी के बाद विभाग को करीब दो करोड़ कैश और जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद हुए थे। जिसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

यह भी पढ़ें : अखिलेश पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, कहा- मोदी को हिटलर कहने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा

आपको बतादें, सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं। उन पर बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी। जिसके बात टीम ने जांच शुरू कर पटना के दानापुर, तकिया इलाके समेत सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। जहाँ से उन्हें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जिसके बाद टीम ने मध्य रात्रि को सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद राजद खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ ईडी की टीम सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *