Lucknow Airport: आज राजधानी लखनऊ के CCS एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-3 का शुभारंभ हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से रिमोट के माध्यम से नए टर्मिनल टी-3 का शुभारंभ करने के साथ ही लखनऊ से यूपी के पांच जिलों की सस्ती उड़ानों का भी शुभारंभ किया हैं। इस अवसर पर अमौसी एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह व निदेशक जीत अदाणी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Miss World 2024: क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब

अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, नए टर्मिनल का निर्माण कार्य कोविड के पहले शुरू हुआ था, जो कोरोनाकाल में सुस्त हो गया। इसका निर्माण कार्य 1400 करोड़ से शुरू हुआ था, जिसकी लागत बढ़कर 3900 करोड़ रुपये पहुंच गई है। टर्मिनल का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। शेष कार्य पूरा होने में समय लगेगा। बताया दें, इस टर्मिनल को 1,15,000 वर्गमीटर जमीन पर बनाया जा रहा है। इसके तैयार होने पर सालाना 1.30 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा ये टर्मिनल एक साथ 4000 यात्रियों को होल्ड कर सकेगा। इतना ही नहीं टर्मिनल पर 14 एयरोब्रिज, 30 लिफ्ट होंगी। यहां से 3200 घरेलू व 800 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो सकेगा। टर्मिनल के बाहर 1500 वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग भी बन रही है। नए टर्मिनल टी-3 के पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद अमौसी एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ जाएगी। इस टर्मिनल को बनाने पर कुल 10,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी पर्यावरणीय अनुमति पहले ही ली जा चुकी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *