Weather : मार्च के महीने में निकल रही तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने पारे में दो से तीन डिग्री तक की और बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। धूप की तल्खी के बीच आज से लेकर 18 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के भी आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि, इससे मौसम के तापमान में कुछ ख़ास असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें :राशिफल: वृश्चिक, मेष व मकर राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, परिवार का ध्यान रखें
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिगी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय दबाव का असर दिखेगा, जिससे 13, 14 और 15 को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 16 मार्च को बारिश के आसार हैं। जो 18 तक जारी रह सकती है।