Lucknow : सरोजनीनगर के बेहसा गांव में एक हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गोंडा निवासी सुरेंद्र सिंह सरोजनीनगर में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि, पेपर खराब होने के चलते युवती काफी तनाव में थी, इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Wallah Habibi: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक और गाना हुआ रिलीज
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र बेटी लक्ष्मी, छोटी बेटी और अपनी सास को घर पर छोड़कर परिवार के कुछ लोगों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गए थे। मंगलवार शाम को सुरेंद्र परिवार के लोगों के साथ जब घर लौटे तो उनकी छोटी बेटी अपनी नानी के साथ बाहर खेल रही थी और दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने दरवाजा खोलने के लिए जब लक्ष्मी को आवाज लगाई तो कोई भी जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पिता ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में लक्ष्मी का शव फंदे पर लटका हुआ था। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी हाईस्कूल की परीक्षा में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर तनाव में थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीँ इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।