Weather : यूपी में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। चिलचिलाती धूप ने हर किसी परेशान कर रखा है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से लोगों को कुछ राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक,अगले दो दिन बाद बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी का है आरोप
मौसम विभाग के बताया कि, इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने के भी आसार हैं। हालांकि शनिवार को बादलों के आने जाने के कारण पारे में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में भी बादलों का असर देखने को मिला है। जिसके बाद अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर ठहरा रहा, वहीँ रात का पारा 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।