8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने 10 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के अनोखे क्लब में एंट्री ले ली है. जब से दर्शकों के बीच डर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तभी से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही थी और पहले ही दिन भारत में इस फिल्म ने 15 करोड़ का कारोबार कर दिया था और 10 दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने 100 करोड़ पार कर लिए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई रिलीज योद्धा को टक्कर दे रही है.

इसे भी पढ़ें: JDU को बड़ा झटका, राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने छोड़ा साथ, राजद में हुए शामिल

इस फिल्म के 100 करोड़ होते ही अजय देवगन के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है. दरअसल यह फिल्म अजय देवगन के करियर की 14वीं फिल्म है. सबसे अधिक 100 करोड़ की फिल्मे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के नाम हैं. उसके बाद खिलाड़ी कुमार ने 16 100 करोड़ी फिल्मे दीं और अब तीसरे नम्बर पर 14 100 करोड़ी फिल्मों के साथ अजय देवगन आ चुके हैं. शाहरुख़ खान इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. अक्षय कुमार की ईद के मौके पर आने वाली फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ यदि 100 करोड़ की कमाई करती है तो अक्षय इस लिस्ट में सलमान के साथ नम्बर 1 हो जायेंगे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *