Lok Sabha : लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सीट बंटवारे के बाद आज मंगलवार को पार्टी के सभी पदों के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देकर राजद का हाथ थाम लिया है।

यह भी पढ़ें :Share Market: शेयर बाजार में दिखी बिकवाली, बाजार गिरावट के साथ बंद 

अली अशरफ फातमी ने अपने त्याग पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल (यूनाइटेड) के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’ आपको बतादें कि, वह राष्ट्रीय जनता दल से पहले भी जुड़े थे और उसी के साथ रहते हुए केंद्र में मंत्री भी रहे थे। पांच साल पहले राजद से निष्कासित होने के बाद अशरफ फातमी ने बसपा के टिकट पर मधुबनी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए खुद को बसपा से अलग कर अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि, सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से वह बिल्कुल भी खुश नहीं थे, वहीं अब सीट बंटवारे में दरभंगा लोकसभा भाजपा के खाते में जाने के बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वापस राजद में शामिल हो गए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *