IPL2024: किसी भी खेल में कोई भी टीम तभी जीत सकती है जब टीम में एकता और एकजुटता नजर आती है. आईपीएल शुरू होने में 2 दिन का समय शेष है और मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को खेला जाना है लेकिन मुंबई इंडियंस के खेमे में अभी तक यह एकता देखने को नहीं मिल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई का पहला मैच गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में खेला जाना है और वहीं पर टीम का प्रैक्टिस कैंप लगा हुआ है लेकिन अभी भी अधिकतर खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़े है और इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का है जिन्होंने अभी तक मुंबई इंडियंस के खेमे को ज्वाइन नहीं किया है. ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं की क्या मुंबई इंडियंस के खेमे में सब ठीक चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Elvish Yadav Rave Party Case: Elvish Yadav के दो और साथी गिरफ्तार
मुंबई इंडियंस का खेमा इस वक्त 2 गुटों में बंटा हुआ है. एक गट वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या का है तो दूसरा खेमा 5 बार टीम को ट्रॉफी दिला चुके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है. 4 महीने पहले तक टीम में सब कुछ ठीक था लेकिन एक कहावत है कि ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’, यह कहावत मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन पर बिल्कुल फिट बैठती है कि उन्होंने अपने ही हाथ से टीम के दो फाड़ कर दिए. हार्दिक पांड्या पिछले वर्ष तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे लेकिन मुंबई ने उन्हें गुजरात से मुंबई में ट्रेड कर लिया और तो और अपने सबसे सफल कप्तान रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया. उसके बाद मुंबई के तमाम क्रिकेटर्स ने इस पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमे उन्होंने रोहित शर्मा का पक्ष लिया था. इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे. तभी से मुंबई इंडियंस टीम का माहौल ठीक नहीं है. अब जब टीम में एकता ही नहीं है तो टीम कागज पर कितनी भी मजबूत दिख रही हो फिर भी हार जाएगी.