लखनऊ। उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग गहरी नींद सो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभिभावक लगातार 9 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आलम यह है कि निजी स्कूल संगठन ने 11 अप्रैल तक कक्षा 9 से 12 तक की ऑफलाइन क्लासेस बंद करने की घोषणा कर दी, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाया है। इसके चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों को अपना जीवन दांव पर लगाना पड़ रहा है।https://gknewslive.com