Akhilesh Yadav Meets Azam Khan:अखिलेश यादव ने कल जेल में बंद सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के पहले यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में आगामी चुनाव में पश्चिमी क्षेत्रों की सीटों को लेकर और प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें: Horoscope: आपके राशिफल के अनुसार जाने कैसा रहेगा आज का दिन
मुस्लिमों के बीच अखिलेश खुद का विश्वास वापस से कायम करना चाहते हैं और इसीलिए आजम खान से उनकी यह मुलाकात बेहद अहम् थी. आजम खान से चली एक घंटे की बातचीत में रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास की कई और सीटों को लेकर चर्चा हुई. इन तमाम जगहों पर आजम खान का खास प्रभाव माना जाता है. मुरादाबाद सीट से सपा विधायक कमाल अख्तर, नासिर कुरैशी और वर्तमान सांसद एसटी हसन पर बात हुई तो वहीं बिजनौर सीट से सपा प्रत्याशी बदल सकती है. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि यहाँ से पूर्व मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर को टिकट दिया जा सकता है. आपको बताते चलें कि बिजनौर सीट से सपा ने पहले यशवीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन अब उनका टिकट बदलकर शाहिद मंजूर को यहां से टिकट दिया जा सकता है. वहीं अगर रामपुर सीट की बात की जाए तो यहाँ से आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम को लड़ने पर चर्चा की गई है लेकिन यह अंतिम फैसला नहीं है.