Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा ने अपने दो नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिला कमेटी ने श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई पार्टी नेता राम सुरेश वर्मा को बसपा ने निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : UP Assembly by-Election: सपा ने अपने उम्मीदवारों का किया एलान
आपको बतादें कि, पिछले काफी समय से उनके दलबदल करने को लेकर अटकलें काफी तेज थी। जिसके चलते पार्टी नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के बाद जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सांसद और उनके भाई सुरेश वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कमेटी का कहना है कि, कई बार अनुशासनहीनता को लेकर चेतावनी दी गई लेकिन दोनों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते ही दोनों को पार्टी से निष्कासित किया गया है।