शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता की आज रविवार 24 मार्च को आमने सामने बैठ के पूछताछ हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय ने के कविता को पहले ही 15 मार्च को हैदरबाद से गिरफ्तार करके हिरासत में लिया था और केजरीवाल को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें: राशिफल: वृश्चिक राशियों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, भय सताएगा
आपको बताते चलें कि, कल के. कविता की रिमांड ख़त्म हो गई थी जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था. ED ने अदालत से कविता की 5 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने ED को 3 दिन की रिमांड के लिए स्वीकृति दी थी. ED ने अदालत में यह दलील पेश की कि अभी के कविता से पूछताछ जरुरी है. उनका सामना कुछ लोगों से करवाना है तो हो सकता है कि आज अदालत में केजरीवाल और के. कविता आमने सामने होंगे. सबसे पहले दोनों से अलग अलग अकेले में एक ही तरह के सवाल किये जायेंगे और अगर जवाबों में विरोधाभास मिलता है तो दोनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी.