Politics : अपना दल कमेरावादी बैक फुट पर नजर आ रही है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के अपने फैसले को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। जिसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की वह बसपा के साथ जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Barabanki: बीएससी की छात्रा पर पलटा डंपर, नीचे दबकर मौके पर ही मौत
आपको बतादें कि, अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सीटों की घोषणा करते हुए कहा था कि, हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और अब तीन सीटों मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर में चुनाव लड़ने का एला करते हैं। हालांकि, आज सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए गए एक बयान में पार्टी की ओर से सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त करने की बात कही गई है साथ ही कहा है कि, शीघ्र ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी। अपना दल के इस फैसले के बाद से सियासी अटकलों का बाजार काफी तेज है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, अपना दल कमेरावादी बसपा के साथ गठबंधन करने का मन बना रही है। हालांकि, इसे लेकर अपना दल और बसपा की ओर से अभी तक कुछ कहा नहीं गया है।