Mukhtar Ansari Health: उत्तर प्रदेश स्थित बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की हालत काफ़ी गंभीर है। जिसके बाद पहले उन्हें जेल के अस्पताल में और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने एक पोस्ट करते हुए खुद इस मामले की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष राशिवाले अपने काम पर ध्यान दें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
उमर अंसारी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, आवश्यक सूचना । 26/03/2024 मेरे अब्बा जनाब मुख़्तार अंसारी साहब को बाँदा मेडिकल कॉलेज के I.C.U में अभी 1 घंटा पहले भर्ती कराया गया है । उनकी हालत बहुत गम्भीर है । आप सब उनके लिये दुआ और प्रार्थना करे .-उमर अंसारी पुत्र मुख़्तार अंसारी। जानकारी के मुताबिक, अब मुख़्तार अंसारी के पूरे परिवार को बांदा बुलाया गया है। बतादें की, मुख्तार अंसारी 3 दिन से यूरिनल इंफेक्शन से परेशान था, रात 1 बजे पीड़ा अधिक होने पर उसे बाँदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए मुख़्तार अंसारी को ICU में शिफ्ट किया है।
परिवार ने लगाया जहर देने का आरोप:-
आपको बतादें की, मुख्तार के परिवार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है की, उसरीचट्टी मामले में गवाही से रोकने के लिए ये उन्हें खाने में धीमा ज़हर दिया गया है। उसरीचट्टी साल 2001 का बड़ा कांड है जिसमें मुख़्तार और ब्रजेश के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी, इस मामले में मुख़्तार की गवाही होनी है, परिवार का कहना है कि, ब्रजेश सिंह के ख़िलाफ़ गवाही देने से रोकने के लिए ये सब किया गया है। उधर मुख्तार अंसारी की सेहत को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रेस नोट रिलीज करते हुए बताया कि, मुख्तार की हालत अभी स्थिर है, मुख्तार के पेट मे जो समस्या थी उसका इलाज किया गया है जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।