Politics : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JNU छात्र संघ चुनाव में हुई एबीवीपी की हार को लेकर BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने के एक पोस्ट करते हुए लिखा की, जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में पीडीए की एकजुटता की जीत हुई है, जिस तरह आज छत्रों ने भाजपा समर्थित ABVP को हराया है, ठीक इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को हरा देगी। इसके साथ ही अखिलेश ने सभी को जीत के लिए मतदान भी-सावधान भी का मंत्र दिया है।
यह भी पढ़ें : कुदरत के नियम को तोड़ने पर रक्षक प्रकृति भक्षक बन जाती है: बाबा उमाकांत जी
प्रिय विद्यार्थी युवाओं
PDA की एकजुटता ने JNU छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल करी है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है। दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुननेवाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 26, 2024
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि, जेएनयू के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोज़गारी’, पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा’ और ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार’ को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई और चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।