Share Market: रंगों का त्योहार होली शेयर बाजार को कुछ रास नहीं आया है। होली की छुट्टी के बाद आज बाजार बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। मंगलवार को सेंसेक्स 361.64 अंक गिरकर 72,470.30 पर और निफ्टी 92.05 अंक फिसलकर 22,004.70 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : IPL 2024: लखनऊ में बिखरेगा IPL का रंग, इकाना में होंगे 7 मैच
आज कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मीडिया के स्टॉक्स में गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 तेजी और 20 गिरकर जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयर तेजी और 30 गिरकर बंद हुए हैं।