दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इन दिनों शराब नीति मामले में ED की रिमांड में हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की सड़को पर उनके समर्थक और आप के कई नेता लगातार प्रदर्शन करके उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं और अब खबर यह आ रही है कि दिल्ली के सभी वकील केजरीवाल के समर्थन में खड़े हो गए हैं और इन सभी वकीलों ने दिल्ली की सभी अदालतों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
केजरीवाल के खिलाफ हो रहा षड्यंत्र
दिल्ली की सभी जिला अदालतों में अधिवक्ता वर्ग ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज दोपहर 12:30 बजे तीस हजारी, कड़कडूमा, साकेत, द्वारका कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में CM की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि, “…अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जिस तरह का एक षड्यंत्र रचा गया है, वकील समुदाय ने निर्णय लिया है कि 27 मार्च को 12:30 बजे दिल्ली की सभी कोर्ट में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे… हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं…”
#WATCH AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, "…अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जिस तरह का एक षड्यंत्र रचा गया है, वकील समुदाय ने निर्णय लिया है कि 27 मार्च को 12:30 बजे दिल्ली की सभी कोर्ट में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे…हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं…" (26.03) pic.twitter.com/VYywI9ricS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
संजीव नासियार ने कहा कि, अरविन्द केवजरीवाल के खिलाफ साजिश इसलिए हो रही है क्योंकि वो अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने देश के लिए काम किया है. वकीलों के ऊपर जब हजारी में गोली चली थी तब सबसे पहले अरविन्द केजरीवाल हमारे साथ खड़े थे.