UP: यूपी ATS को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार भारत आई तीन महिलाओं सहित चार रोहिंग्या नागरिकों को कानपुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस उन्हें गिरफ्तार कर मुख्यालय ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। ये सभी ट्रेन द्वारा सिलचर, असम से दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : Kebab Recipe: इस आसान तरीके से घर पर ही बनाए Hara Bhara Kebab, जाने विधि 

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी मूल रूप से म्यांमार के निवासी हैं और यहां रहने के लिए बांग्लादेश के रास्ते भारत आए थे। यूपी एटीएस ने बताया कि, खुद को भारतीय नागरिक बताने के उद्देश्य से उन्होंने कूटरचित दस्तावेज भी तैयार करवाए थे। एटीएस को उनके पास से एक मोबाइल फोन व सभी के पास एक-एक आधार कार्ड मिला है जो की फर्जी है। रोहिंग्या नागरिकों की पहचान आमिर हमजा पुत्र इमाम हुसैन, मीना जहां पुत्री नूर आलम, सुकुरा बेगम पुत्री हसमतुल्लाह व ओनारा बेगम पुत्री मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। यूपी एटीएस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *